मुंगेर में राष्ट्रीय उच्च पथ 80 सिंघिया चौक के समीप स्कूल से परीक्षा देकर वापस घर लौट रहे सात वर्षीय बालक को ट्रक को ओवरटेक कर रहे एक ऑटो ने रौंद दिया. मृतक सफियासराय थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी गांव निवासी गुंजन राम का पुत्र आरव बताया जाता है. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
इधर घटना के विरोध में आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने एनएच 80 को सिंघिया चौक पर जाम कर दिया. जिसके कारण वाहनों का परिचालन घंटों ठप रहा.
बताया जाता है कि छर्रापट्टी निवासी गुंजन राम के सात वर्षीय पुत्र आरव सिंधिया चौक पर स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा एक में पढ़ता था. बुधवार की सुबह 10 बजे वह परीक्षा समाप्त कर अपनी बहन और एक रिश्तेदार के साथ वापस लौट रहा था. कतारबद्ध ट्रकों के जाम के कारण रास्ता वन-वे थी. वह किनारे-किनारे चल रहा था. तभी एक ऑटो ट्रक को ओवरटेक कर तेजी से निकला और उसे रौंदते हुए फरार हो गया.
हालांकि कुछ दूर जाने के बाद चालक ऑटो को छोड़ कर फरार हो गया. परिजन बालक को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जिसे इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
मृतक के पिता एक कपड़े की दुकान में काम करता है. मृतक दो भाई-एक बहन में मंझला था. बड़ी बहन 9 वर्ष की कल्पना और छोटा भाई कौरव एक वर्ष का है. सूचना मिलते ही गुंजन राम मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचा. जब चिकित्सक ने आरव को मृत घोषित किया तो मृतक की मां, चाचा एवं पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था.
मृतक के बड़े पापा ने बताया कि आरव का पिछले साल ही सिंधिया चौक पर स्थित निजी स्कूल में नामांकन कराया था. वह पढ़ने में काफी तेज था. स्कूल में परीक्षा थी. परीक्षा खत्म होने के बाद बुधवार को उसे बड़ी बहन एवं रिश्तेदार स्कूल से लेकर वापस आ रहा था. तभी सिंधिया चौक के वन-वे होने के कारण हम लोग धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे. तभी एक लापरवाह ऑटो चालक ट्रक के पीछे से निकला और हमारे बच्चे को रौंद दिया.