Home » भागलपुर पुलिस जिला को मिली 28 डायल 112 गाड़ियां, DIG ने दिखाई हरी झंडी

भागलपुर पुलिस जिला को मिली 28 डायल 112 गाड़ियां, DIG ने दिखाई हरी झंडी

by Bihar Desk

भागलपुर पुलिस जिला को 28 अत्याधुनिक तकनीक से लैस डायल 112 गाड़ियां मिली हैं, जिन्हें 12 मार्च 2024 को डीआईजी विवेकानंद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस केंद्र में आयोजित समारोह में भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी राज, प्रशिक्षु आईपीएस अभिनव, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, लाइन डीएसपी संजीव कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

इस दौरान डीआईजी विवेकानंद ने कहा कि पुलिस हर एक व्यक्ति की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए 112 नंबर के वाहनों को हर जगह उपलब्ध करा रही है ताकि कहीं से भी पुलिस की जरूरत पड़ने पर लोगों को तुरंत इसकी सुविधा मिल सके।

यह 28 गाड़ियां जीपीएस, मोबाइल डाटा टर्मिनल और अन्य आधुनिक उपकरणों से लैस हैं। इनकी मदद से गाड़ियों का रीयल-टाइम लोकेशन, कॉल करने वाले का नंबर और घटना का लोकेशन समेत अन्य सभी जानकारी डिस्प्ले होगी। इन गाड़ियों में महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन और सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

Leave a Comment

You may also like

About Us

लोकल समाचार में, हम कहानी कहने की शक्ति में विश्वास करते हैं। 2024 में स्थापित, हम सम्मोहक सामग्री देने में सबसे आगे रहे हैं जो दर्शकों को सूचित, मनोरंजन और प्रेरित करती है लिंडिया स्थानीय समाचार। एक गतिशील मीडिया कंपनी के रूप में, हम विविध दर्शकों के साथ जुड़ने वाले व्यापक अनुभव बनाने के लिए नवीनतम तकनीकों और रुझानों का लाभ उठाते हैं।

Editor' Picks

Copyright © 2024 localsamachar. All Rights Reserved