बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सप्ताह के लिए यूरोप के दौरे पर जा रहे हैं. जिसे लेकर सीएम बुधवार की शाम छह बज कर 45 मिनट पर वे विमान से पटना से नयी दिल्ली के लिए रवाना हुए. सीएम आज गुरुवार को नयी दिल्ली से लंदन के लिए रवाना होंगे. सीएम ने अपने इस विदेश दौरे के लिए कुछ दिन पहले ही पटना स्थित रीजनल ऑफिस जाकर अपना पासपोर्ट रिनूअल कराया था.
मुख्यमंत्री सात दिनों की विदेश यात्रा के दौरान स्काटलैंड भी जायेंगे और वहां साइंस सिटी के बारे में जानकारी लेंगे. वहीं ब्रिटेन में प्रवासी बिहारियों से भी वह मुलाकात करेंगे. उनके साथ राज्यसभा सदस्य संजय झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा एस सिद्यार्थ एवं भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि भी ब्रिटेन जायेंगे.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ब्रिटेन में साइंस सिटी का दौरा करेंगे और आधुनिक तकनीक से निर्मित इस शहर का जायजा लेंगे. वे 12 मार्च के बाद पटना लौटेंगे. गुरुवार को दिल्ली प्रवास के दौरान उनके एनडीए नेताओं से मुलाकात की संभावना है. जहां आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सहित शेयरिंग के मुद्दे पर बात हो सकती है.