बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने राजधानी से नेपाल के लिए चार नई बसों का परिचालन शुरू कर दिया है. जिसमें बस राजधानी के फुलवारी बस स्टैंड से खुलेगी और बाकीपुर बस स्टैंड होते हुए नेपाल तक जायेगी. फुलवारीशरीफ बस स्टैंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पटना से जनकपुर के लिए दो नई बसों का परिचालन शुरू किया गया है. जो फुलवारी बस स्टैंड से दोपहर 1.30 बजे खुलेगी और बाकीपुर बस डिपो पहुंचेगी. पटना से काठमांडू के लिए दो नई बसें भी शुरू की जा रही हैं. जो शाम को फुलवारी बस स्टैंड से शुरू होकर रात 10 बजे गांधी मैदान बाकीपुर बस स्टैंड पहुंचेगी. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के परिवहन अधिकारियों ने बताया कि चारों बसें एसी और कई आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. जो नेपाल जाने वाले यात्रियों को एक अलग यात्रा अनुभव देगा. नेपाल में लगातार बढ़ रहे पर्यटन को देखते हुए. इस बस का संचालन शुरू कर दिया गया है.
पटना से नेपाल जाना हुआ सुविधाजनक , BSRTC ने शुरू की चार नई बसें
44