मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऊर्जा, स्वास्थ्य, ग्रामीण कार्य एवं लघु जल संसाधन विभाग की 12268.66 करोड़ रुपये की 5471 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इसमें ऊर्जा विभाग द्वारा 3904.33 करोड़ रुपये की लागत से चार ग्रिड सब-स्टेशनों का उद्घाटन किया गया और मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबद्धता योजना-2 का कार्य शुरू किया गया. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा 603 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से लोहिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सुपौल का निर्माण कार्य शुरू किया गया. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा छह हजार 559 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से कुल तीन हजार 957 सड़कों एवं 344 पुलों का शिलान्यास किया गया. साथ ही लघु जल संसाधन विभाग की कुल एक हजार 201 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से एक हजार 101 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया.
ऊर्जा विभाग द्वारा कुल 1818 करोड़ रुपये की लागत से चार ग्रिड सब-स्टेशनों का उद्घाटन किया गया। इसमें मीठापुर (पटना), दीघा (पटना), भोरे (गया) और पलासी (अररिया) सब-स्टेशन समेत 242 सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइनें शामिल हैं। मुख्यमंत्री कृषि बिजली संबंधित योजना-2 के तहत 2 हजार 86 करोड़ रुपये की लागत से 4 लाख 80 हजार किसानों को मुफ्त कृषि बिजली कनेक्शन देने की शुरुआत की गयी.
ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत “मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क” योजना के तहत कुल 2866 करोड़ रुपये की लागत से 2584 सड़कों और पुलों का शिलान्यास किया गया. इनमें सड़कों की लंबाई 2444 किलोमीटर और पुलों की लंबाई 148 मीटर है। साथ ही “मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क अनुरक्षण कार्यक्रम” के तहत 992 करोड़ रुपये की कुल लागत से 937 सड़कों, जिनकी कुल लंबाई 1638 किलोमीटर है, का शिलान्यास भी किया गया.
“मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन” योजना के तहत कुल 1 करोड़ रुपये की लागत से 350 सड़कों का शिलान्यास किया गया, जिनकी कुल लंबाई 1171 किलोमीटर है. इसके अलावा राज्य योजना के तहत कुल 1458 करोड़ रुपये की लागत से 86 सड़कों और 339 पुलों का भी शिलान्यास किया गया. इसमें सड़कों की लंबाई 61 किलोमीटर और पुलों की लंबाई 13995 मीटर है.