बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर हरि थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। पूर्वी चंपारण के चकिया से एक बारात में शिरकत करने के बाद सूमो में सवार बाराती रुन्नीसैदपुर के बलिगढ़ गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सूमो अनियंत्रित होकर ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई। इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में एक और की मौत हो गई। वहीं कई लोग अभी भी घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी हाइवे पर हुआ है.
सूचना मिलने पर परिजनों में चीख पुकार मच गई। रामपुर हरि थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्र ने बताया कि स्थानीय थाना के माध्यम से परिजनों को सूचना दे दी गई है। सूमो में चालक सहित 12 लोग सवार थे। सभी घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
मृतकों के नाम:
- सोहन महतो (40 वर्ष), चालक
- विपिन महतो (50 वर्ष)
- कारी धांगर (32 वर्ष), इलाज के दौरान भाई निजी अस्पताल में
- प्रद्युमन धांगर (30 वर्ष), भतीजा
- इंद्रकुमार धांगर (40 वर्ष)