देशभर के 23 प्रतिभाशाली लोगों को शुक्रवार को आयोजित पहली बार राष्ट्रीय क्रिएटर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया. इनमें से एक थीं बिहार की मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर. दिल्ली के भारत मंडप में हुए कार्यक्रम में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ये पुरस्कार दिया.
कार्यक्रम में शिव भजन गाकर मोहित किया
पुरस्कार देते वक्त पीएम मोदी ने मैथिली ठाकुर से शिव भजन गाने का आग्रह किया. मैथिली ने भी मौके को भुनाया और मंच पर ही पीएम मोदी के सामने शानदार शिव भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनके भजन पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं और खुद पीएम मोदी ने भी उनकी कला की सराहना की.
जर्मनी की बच्ची की कला का भी जिक्र
इस मौके पर पीएम मोदी ने एक जर्मनी की बच्ची का जिक्र भी किया, जो जन्म से ही नेत्रही है लेकिन दक्षिण भारतीय भाषाओं के गीत बेहतरीन गाती है. उन्होंने बताया कि उस बच्ची ने भी तमिल में शिव भजन सुनाया था.
मैथिली ठाकुर को शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने मैथिली ठाकुर की कला की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं. ये सम्मान ना सिर्फ मैथिली ठाकुर के लिए बल्कि उनके चाहने वालों के लिए भी गर्व की बात है. यह पुरस्कार उनकी कला और प्रतिभा का सम्मान है.