Home » बिहार के यात्रियों को रेलवे का तोहफा, विभिन्न रूटों पर नई ट्रेनों का परिचालन, देखें लिस्ट

बिहार के यात्रियों को रेलवे का तोहफा, विभिन्न रूटों पर नई ट्रेनों का परिचालन, देखें लिस्ट

by Bihar Desk

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सोनपुर और वैशाली, दानापुर और जोगबनी तथा सहरसा और जोगबनी के मध्य एक-एक जोड़ी नयी ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.

गाड़ी सं. 13212/13211 दानापुर-जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस – इस नयी ट्रेन का शुभारंभ दो मार्च को 03220 दानापुर-जोगबनी उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया जायेगा. गाड़ी सं. 03220 दानापुर-जोगबनी उद्घाटन स्पेशल दो मार्च को दानापुर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन चार बजे जोगबनी पहुंचेगी.

इस ट्रेन का नियमित परिचालन दानापुर से दिनांक पांच मार्च से तथा जोगबनी से 6 मार्च 4 से प्रतिदिन किया जायेगा. 5 मार्च से गाड़ी सं. 13212 दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस दानापुर से 06.10 बजे खुलकर 15.45 बजे जोगबनी पहुंचेगी.

इसी तरह दिनांक छह मार्च से गाड़ी सं 13211 जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस जोगबनी से 5.00 बजे खुलकर 15.45 बजे दानापुर पहुंचेगी.

अप एवं डाउन दिशा में यह पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, झंझारपुर, घोगरडीहा, निर्मली, सरायगढ़, राघोपुर, ललितग्राम, नरपतगंज एवं फारबिसगंज स्टेशनों पर रूकेगी.

गाड़ी सं. 13214/13213 सहरसा-जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस- इस नयी ट्रेन का शुभारंभ दो मार्च को 05560 सहरसा-जोगबनी उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया जायेगा. गाड़ी सं. 05560 सहरसा-जोगबनी उद्घाटन स्पेशल दो मार्च को सहरसा से 17.00 बजे खुलकर 22.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी.

इस ट्रेन का सहरसा एवं जोगबनी से नियमित परिचालन 5 मार्च से प्रतिदिन किया जायेगा. पांच मार्च से गाड़ी सं 13213 जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस जोगबनी से 16.30 बजे खुलकर 21.30 बजे सहरसा पहुंचेगी तथा वापसी में गाड़ी सं. 13214 सहरसा-जोगबनी एक्सप्रेस सहरसा से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन चार बजे जोगबनी पहुंचेगी.अप एवं डाउन दिशा में यह सहरसा, सुपौल, सरायगढ़, राघोपुर, ललितग्राम, नरपतगंज एवं फारबिसगंज स्टेशनों पर रूकेगी.

गाड़ी सं. 05522/05521 सोनपुर-वैशाली-सोनपुर डेमू पैसेंजर – इस नयी ट्रेन का शुभारंभ दो मार्च को 05522/05521 सोनपुर-वैशाली-सोनपुर उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया जायेगा. गाड़ी सं. 05522 सोनपुर-वैशाली उद्घाटन स्पेशल दो मार्च को सोनपुर से 17.00 बजे खुलकर 19.00 बजे वैशाली पहुंचेगी तथा वापसी में 05521 वैशाली-सोनपुर उद्घाटन स्पेशल वैशाली से 21.00 बजे खुलकर 23.00 बजे सोनपुर पहुंचेगी.

इस ट्रेन का सोनपुर तथा वैशाली से नियमित परिचालन चार मार्च से प्रतिदिन किया जायेगा. चार मार्च से गाड़ी सं. 05522 सोनपुर-वैशाली डेमू पैसेंजर सोनपुर से 12.25 बजे खुलकर 14.00 बजे वैशाली पहुंचेगी तथा वापसी में गाड़ी सं 05521 वैशाली-सोनपुर डेमू पैसेंजर वैशाली से 14.25 बजे खुलकर 16.05 बजे सोनपुर पहुंचेगी.

अप एवं डाउन दिशा में यह हाजीपुर, घोसवर, हरौली फतेहपुर, घटारो हाल्ट एवं लालगंज पकरी स्टेशनों पर रूकेगी.

Leave a Comment

You may also like

About Us

लोकल समाचार में, हम कहानी कहने की शक्ति में विश्वास करते हैं। 2024 में स्थापित, हम सम्मोहक सामग्री देने में सबसे आगे रहे हैं जो दर्शकों को सूचित, मनोरंजन और प्रेरित करती है लिंडिया स्थानीय समाचार। एक गतिशील मीडिया कंपनी के रूप में, हम विविध दर्शकों के साथ जुड़ने वाले व्यापक अनुभव बनाने के लिए नवीनतम तकनीकों और रुझानों का लाभ उठाते हैं।

Editor' Picks

Copyright © 2024 localsamachar. All Rights Reserved