पटना. बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार एक अहम कदम उठाने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 मार्च को वर्चुअल माध्यम से राज्य में पर्यटन से जुड़ी पांच महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन योजनाओं से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद है.
कौन सी हैं ये योजनाएं?
- कांवरिया पथ विकास: सुल्तानगंज से बाबाधाम मंदिर देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रास्ते में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. इसमें बैठने की जगह, रेन शेल्टर, पर्यटक सुविधा केंद्र, कैफेटेरिया, शौचालय और प्याऊ आदि शामिल हैं.
- मंदार और अंग सर्किट: बांका जिले के मंदार पहाड़ी की तलहटी में कला और शिल्प गांव का निर्माण किया जाएगा. इससे स्थानीय हस्तशिल्पियों को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी.
- जैन सर्किट: वैशाली में पर्यटकों के लिए विश्राम कक्ष, पेयजल और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं विकसित की जाएंगी.
- गांधी सर्किट: भितिहरवा आश्रम में चारदीवारी, गेट, प्रदर्शनी हॉल, जनसुविधाएं, कैफेटेरिया, वाटर फाउंटेन, पेयजल कियोस्क आदि का निर्माण किया जाएगा. साथ ही सौर ऊर्जा प्रणाली लगाकर पर्यावरण संरक्षण का भी ध्यान रखा जाएगा.
- आमी मंदिर विकास योजना: सारण जिले के आमी मंदिर परिसर के विकास के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद योजना के तहत पहले चरण में 12.26 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. इसका शिलान्यास भी प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा.
पर्यटन मंत्री ने जताई खुशी
बिहार जे पर्यटन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने इन योजनाओं के शुभारंभ पर खुशी जताई है. उनका मानना है कि इससे बिहार में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और राज्य आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.