इस साल सहकारिता विभाग की ओर से 969 विभिन्न पदों पर बहाली की जायेगी. इसमें कई पदों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है. इसके साथ ही 460 गोदामों का निर्माण किया जाएगा. प्रथम चरण में 4477 पैक्सों का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है. अगले चरण में 1601 पैक्सों का कंप्यूटरीकरण होगा. जिला एवं संभाग स्तरीय कार्यालयों को एक छत के नीचे लाने के लिए सहकार भवन का निर्माण किया जा रहा है। 17 सहकार भवन का निर्माण पूरा हो चुका है.
पांच सहकारी भवनों का निर्माण कार्य वर्ष 2024-25 में पूरा हो जायेगा. खाद्य प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन हेतु चावल मिलों की स्थापना हेतु राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत कुल 474 चावल मिलें स्थापित की गयी हैं. 100 पैक्सों में कृषि संयंत्र बैंक की स्थापना की जायेगी. 103 पैक्सों में जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं. वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना मद में 962.42 करोड़ रुपये तथा स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में 246.94 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. विभाग द्वारा कुल 1,209.36 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान प्रस्तावित किया गया है.
लिपिक, अंकेक्षक समेत कई पदों पर बहाली
13 सहायक निबंधक, पांच जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, 9 निम्नवर्गीय लिपिक तथा कार्यालय निबंधक, 255 अंकेक्षक की नियुक्ति होगी. साथ ही सात सहायक निबंधक, 133 निम्नवर्गीय लिपिक की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है. बिहार राज्य भंडार निगम में विभिन्न पदों पर कुल 69 नियुक्ति प्रक्रियाधीन है. बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत तीनों स्तर पर गठित समितियों में विभिन्न स्तर पर कुल 478 लोगों की नियुक्ति की जा रही है.
48787 किसानों में वितरित किया गया ऋण
सहकारी बैंकों से इस साल 16 जनवरी तक कुल 48787 कृषकों को 150 करोड़ रुपये का किसान क्रेडिट कार्ड ऋण वितरण किया गया है. 5661 पैक्स में कॉमन सेवा केंद्र की स्थापना की गयी है. शेष में वर्ष 2024-25 में कॉमन सेवा केंद्र की स्थापना होगी.
9 comments
Ariya Graves
paysleigh gierek
Reina Lloyd
Gabriel Nava
Chaya Bennett
elisee mayabb
shlema mcavoy
tamicia skemp
jartavius waheeb