जीआरपी पुलिस ने बुधवार को पूर्णिया जंक्शन से 18 किलो 400 ग्राम चांदी के जेवर के साथ एक युवक को धर दबोचा। बरामद चांदी के जेवर की कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी गई है। युवक चांदी के इस खेप को कलकत्ता से सहरसा ले जा रहा था।
पकड़े गए युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के हुगली वेस्ट के हरिनकोला गांव निवासी एस के मनिरुल इस्लाम के रूप में हुई है।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई:
जीआरपी पूर्णिया जंक्शन के थानाध्यक्ष ललन कुमार जायसवाल ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक बड़ी मात्रा में चांदी की खेप लेकर जा रहा है। मिली इनपुट पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम हरकत में आई।
जैसे ही हाटे बाजारे एक्सप्रेस पूर्णिया जंक्शन स्टेशन पर आकर लगी। आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने सभी कोच की तलाशी लेनी शुरू की। तलाशी के क्रम में जीआरपी टीम ने हाटे बाजारे एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बी2 कोच के 32 नंबर सीट पर बैठे एक संदिग्ध की तलाशी लेनी शुरू की। तलाशी के क्रम में सीट के नीचे काले रंग का एक बैग बरामद किया गया।
बरामदगी:
जब संदिग्ध से बैग के बारे में जानकारी ली गई, तो संदिग्ध संतोषजनक जवाब देने में असमर्थ रहा। इसके बाद बैग की तलाशी ली गई। बैग में काफी मात्रा में चांदी का गहना पाया गया। इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपए आंकी जा रही है। युवक से 20 हजार रुपये नगद भी बरामद किया गया।
आगे की कार्रवाई:
पकड़े गए युवक के पास कोई भी कागजात नहीं था। सूचना मिलते ही सेल्स टैक्स की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पूछताछ में युवक ने बताया है कि चांदी के गहने कोलकाता से खरीदकर सहरसा ले जा रहा थे, जहां एक ज्वेलर को देनी थी।
हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, जीआरपी इसकी जांच कर रही है। मनिरुल इस्लाम का आधार कार्ड भी बरामद किया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि चांदी के बरामदगी और पकड़ाये एक युवक की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई है। वरीय पदाधिकारी के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।