पटना में साइबर फ्राड के बढ़ते मामलों को देखते हुए रात में मीटर बैलेंस खत्म होने पर बिजली नहीं काटी जायेगी. बिजली कंपनियों ने बताया कि राजधानी में बिजली उपभोक्ताओं को रात में बिजली काटने की डर दिखाकर साइबर फ्राड के मामले दिन- प्रतिदिन बढ़ते जा रहें हैं.
उपभोकताओं को प्राइवेट नंबर से फोन जाता हैं और कहा जाता हैं कि मीटर अभी रिचार्ज कर लें वरना आधी रात में बिजली काट दी जायेगी. तो बिजली उपभोक्ता को सतर्क हो जाना चाहिए. क्योंकि बिजली कंपनियों को रात में बिजली काटने का अधिकार नहीं दिया गया हैं. अगर आपका मीटर रिचार्ज नहीं है तो रात में बिजली नहीं काटी जायेगी.
इस विषय पर पेसू के अधीक्षण अभियंता मनीष कांत ने बताया कि मीटर में रिचार्ज नहीं हो तो कंपनी को वर्किंग आवर में ही बिजली काटने का अधिकार नहीं दिया गया हैं. अगर रात में उपभोक्ता को किसी निजी नंबर से बिजली काटने का फोन आये तो बिजली उपभेक्ताओं को तुरंत सर्तक हो जाना चाहिए कि यह साइबर फ्राड के लिए फोन किया जा रहा हैं.