Home » झारखंडः धनबाद के मैथन में घर का ताला तोड़ नकदी सहित लाखों के जेवरात की चोरी

झारखंडः धनबाद के मैथन में घर का ताला तोड़ नकदी सहित लाखों के जेवरात की चोरी

by Bihar Desk

Maithon : गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र में चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने गलफरबाड़ी ओपी से कुछ ही दूरी पर जीटी रोड किनारे स्थित धर्मदेव भारती के घर का ताला तोड़कर 80 हजार रुपए नकद सहित 10 लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. घटना के समय घर पर कोई नहीं था. घर के मालिक धर्मदेव भारती की बेटी की शादी है.

वह परिवार के साथ तिलक चढ़ाने बिहार के छपरा गए हुए हैं. घर की चाबी पास के कचरा गोदाम संचालक उमेश चौधरी को दे गये थे. घटना की जानकारी सोमवार को तब हुई, जब एक चोर उमेश चौधरी के पास ही चुराये गए मोटर व अन्य सामान बेचने आया था. चौधरी ने संदेह पर उसे पकड़ लिया और एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद धर्मदेव भारती के घर जाकर जांच-पड़ताल की, तो चोरी की घटना की जानकारी हुई. इसी बीच पकड़ा गया चोर किसी तरह कमरे से भाग निकला.

गोदाम संचालक ने धर्मदेव भारती को फोन कर घटना की जानकारी दी. भारती मंगलवार की सुबह घर पहुंचे, तो देखा कि अलमारी व बक्सा टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है. भारती ने इस संबंध में गलफरबाड़ी ओपी में लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. पुलिस ने ओपी के पास रहने वाले एक युवक को थाने बुलाकर पूछताछ की. वह चोरी का जेवर खरीदने के चक्कर में पहले जेल जा चुका है. युवक ने कहा कि चोरी में उसका कोई हाथ नहीं है.

Leave a Comment

You may also like

About Us

लोकल समाचार में, हम कहानी कहने की शक्ति में विश्वास करते हैं। 2024 में स्थापित, हम सम्मोहक सामग्री देने में सबसे आगे रहे हैं जो दर्शकों को सूचित, मनोरंजन और प्रेरित करती है लिंडिया स्थानीय समाचार। एक गतिशील मीडिया कंपनी के रूप में, हम विविध दर्शकों के साथ जुड़ने वाले व्यापक अनुभव बनाने के लिए नवीनतम तकनीकों और रुझानों का लाभ उठाते हैं।

Editor' Picks

Copyright © 2024 localsamachar. All Rights Reserved