लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों में भगदड़ मची हुई है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) में कई बड़े नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद सलीम शेरवानी ने सपा महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। केशव प्रसाद मौर्य ने भी पहले ही पार्टी के पद से इस्तीफा सौंप दिया था।
इस्तीफों की वजह को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि सलीम शेरवानी राज्यसभा नहीं भेजे जाने से नाराज हैं। केशव प्रसाद मौर्य को भी टिकट न मिलने की आशंका थी, इसी वजह से इस्तीफा देने की बात कही जा रही है।
इस्तीफा को लेकर सलीम शेरवानी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को एक लंबी चिट्ठी लिखी है। उन्होंने राज्य में मुसलमानों की उपेक्षा का जिक्र करते हुए लिखा कि पार्टी में उनके समर्थन को कम नहीं आंका जाना चाहिए। सलीम ने राज्यसभा चुनाव में पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों में एक भी मुस्लिम नेता को शामिल नहीं किए जाने पर नाराजगी जताते हुए अखिलेश यादव से पूछा कि समाजवादी पार्टी बीजेपी से कैसे अलग है?
इन इस्तीफों से सपा को बड़ा झटका लगा है। इससे पार्टी का चुनावी अभियान प्रभावित हो सकता। इससे पहले इंडी गठबंधन के प्रमुख दल कांग्रेस से भी कई नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। सपा में भी कई नेताओं की नाराजगी सामने आ रही है।